India vs Pakistan WC 2019: Virat Kohli hilarious reply when asked for match passes| वनइंडिया हिंदी

2019-06-15 1

India skipper Virat Kohli was at his humorous best when asked something related to match passes during the pre-match press conference on the eve of their ICC World Cup 2019 encounter against arch-rivals Pakistan in Manchester on Sunday.The Board of Control for Cricket in India (BCCI) uploaded a snippet of Kohli addressing mediapersons in which he was giving out suggestions as to how he deals with people asking for match tickets or passes.

भारतीय कप्तान ने माना कि एक फैन के लिए भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अलग होता है। हालांकि उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपने मनोभावों को नियंत्रित रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रोफेशनल हैं और किसी भी टीम के खिलाफ अपने प्लान को सही तरीके से मैदान पर उतारने की कोशिश करते हैं। ड्रेसिंग रूम के माहौल पर कोहली ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम का मूड और माहौल नहीं बदला है। विपक्षी टीम बदलने से किसी मैच की महत्ता नहीं बदल जाती।

#WorldCup2019 #IndiavsPakistan #ViratKohli